Computer General Knowledge in Hindi
Table of Contents
कंप्यूटर सामान्य ज्ञान:
1. Computer का हिन्दी नाम क्या है?— अभिकलित्र अथवा संगणक 2. Computer का पिता किसे कहा जाता है?— चार्ल्स बेबेज 3. विश्व के प्रथम इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल Computer का नाम क्या है?— एनीयक ![]() 4. भारत में निर्मित पहला Computer का नाम क्या है?—सिद्धार्थ 5. भारत में पहला Computer किस कम्पनी ने बनाया?— इलेक्ट्रॉनिक कार्पोरेशन ऑफ इणिडया 6. इंटीग्रेटेड सर्किट ( IC ) के जनक कौन हैं?— जैक एस. किलबी 7. कम्प्यूटर में प्रयुक्त होने वाला ‘IC चिप्स’ किसका बना होता है?— सिलिकान 8. भारत की सिलिकान वैली कहाँ स्थित है?— ( बंगलुरू ) 9. सी. पी. यू. का पूरा नाम क्या है?— सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट 10. कम्प्यूटर कम्पनी I. B. M. का पूरा नाम बताएं?— इंटरनेशनल बिजनेस मशीन 11. वैज्ञानिकों के अनुसार कौन-सी भारतीय भाषा कम्प्यूटरीकृत करने के लिए सबसे आसान है?— संस्कृत 12. परम पदम क्या है?— सुपर कम्प्यूटर 13. लव बग क्या?— कम्प्यूटर वायरस 14. यांत्रिक संगणक ‘पास्कल’ का आविष्कार किसने किया?— ब्लेज पास्कल 15. Computer व्यवसाय के शिखर पुरुष बिल गेटस का नाम किस कम्पनी से जुड़ा है?— माइक्रोसॉफ़्ट (Microsoft) 16. सर्वाधिक तीव्रगति से गणना करने वाला भारतीय Super Computer ‘सागा-220’ का निर्माण किस कम्पनीसंस्थान ने किया है?— विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर 17. नास्कॉम ( NASSCOM ) का फुल फॉर्म क्या है?— नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एण्ड सर्विसेज कम्पनीज 18. विश्व की प्रथम वर्चुअल समाचार वाचिका का नाम क्या है?— एनानोवा 19. विकलांगों के लिए विशेषरूप से बनाए गए कम्प्यूटर का नाम क्या है?— आल राइट 20. विश्व में सबसे कम उम्र के वेब डिजाइनर होने का गौरव किसने प्राप्त किया?— अजयपुरी You may also Like to visit: How to recover Unsaved office Documents 21. सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कम्प्यूटिंग ( सी-डेक ) का मुख्यालय कहाँ हैं?— पुणे में |