इस प्रोग्राम के लिए ट्रेनिंग सेंटर दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद में स्थित हैं, जहां क्लासरूम से लेकर ऑन-द-जॉब लर्निंग और मूल्यांकन का काम किया जाएगा. इसमें युवाओं का सेलेक्शन कई सोर्सेज से किया जाएगा, जिनमें NSDC-एक्रेडेटेड ट्रेनिंग सेंटर्स (DDU-GKY सेंटर्स) और NSDC स्किलिंग डेटाबेस शामिल हैं.
2020-07-16 09:46:19 , Zee News Hindi: Business News
